Ind vs Eng: Shoaib Akhtar on Indian Bowlers before England Series | OneIndia Sports

2021-08-01 80




All eyes are on the Test series between India vs England starting on 4 August. This series is going to be very important for India as India has not defeated England in their own country since 2007. Regarding this matter, former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar has shared the trick for Indian bowlers to perform well in England. He has asked the Indian bowlers to be aggressive in the field. This series will be a huge challenge not only for the bowlers but also for the batsmen.

4 अगस्त से शुरू होने वाली भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ पर सबकी निगाहे जमी हुई है। ये सीरीज़ भारत के लिए बेहद महवपूर्ण होने वाली है क्युकी साल 2007 के बाद से भारत ने इंग्लैंड को उन्ही के देश में नहीं हराया है। इसी बात को ले कर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भारतीय गेंदबाज़ों को इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तरकीब साझा की है। उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों को मैदान में आक्रामक होने को कहा है। न केवल गेंदबाज़ बल्कि बल्लेबाज़ों के लिए भी ये सीरीज़ एक बोहोत बढ़ी चुनौती रहेगी।

#IndvsEng2021 #ShoaibAkhtar #ViratKohli